पिकनिक मनाकर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, तूम्मी घाट से नीचे गिरी कार, छह लोग घायल

शहडोल के घुनघुटी चौकी अंतर्गत तूम्मी घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ। कार घाट से नीचे गिर गई, जिसमें सवार छह लोग गंभीर घायल हुए हैं। चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि तूम्मी घूमकर परिवार कार में सवार था और वह वापस लौट रहा था, तभी सिद्ध बाबा टर्निंग के समीप घाट से कार लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी, उसमें सवार सभी लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया है। कार क्रमांक एमपी-20 सीके- 4777 तूम्मी से लौट रही थी। कार में छह लोग सवार थे, सभी शहडोल के निवासी हैं। नीचे उतरते समय सिद्ध बाबा मोड़ के पास घाट से 30 फीट नीचे उतर गई थी। वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। कार के चारों पहिए ऊपर हैं।
राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, घायलों में विपुल लालवानी पिता अजय लालवानी, नितिन राजवानी, कशिश राजवानी, श्रुति लालवानी, आयुषी लालवानी, खुशी जेठानी शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने अस्पताल भिजवाया है, जहां घायलों का उपचार शुरू हो गया है।