छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : बातचीत इन 8 सीटों में भाजपा की कुल 1 थी, अब क्या होगा
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान होगा, इनमें बस्तर की तमाम 12 सीटें होंगी, और राजनांदगांव-कवर्धा जिलों की सारी 8 सीटें भी होंगी, क्योंकि इनके कुछ हिस्से बस्तर की तरह ही नक्सल प्रभावित हैं।पहले बस्तर की 12 सीटों का विश्लेषण यहां पोस्ट किया गया था, और अब नांदगांव-कवर्धा की 8 सीटों पर ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार और राजनीतिक विश्लेषक शशांक तिवारी के बीच बातचीत पेश है। इनमें मो. अकबर की सीट से लेकर रमन सिंह की सीट तक चर्चा है, और रमन सिंह के भांजे और भांजी की सीट पर भी।
RO.No.- 12697 54