छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)
हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, दंतेवाड़ा के नरेली 230 बटालियन में तैनात था रजक
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
दंतेवाड़ा जिले के नरेली में पदस्थ 230 सीआरपीएफ बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मेकाज में पोस्टमार्टम के बाद शव को घर भिजवाया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए मेकाज चौकी ने बताया कि मूलतः रांची में रहने वाले बाबूलाल रजक पिता रामू रजक 51 वर्ष विगत कई वर्षों से दंतेवाड़ा जिले के नरेली कैंप में सीआरपीएफ 230 में हेड कांस्टेबल के पद में पदस्थ थे।
मंगलवार की सुबह अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ साथियों ने कैप के अंदर ही पदस्थ डॉक्टरों के द्वारा चेकअप करने के बाद हार्ट अटैक आने की बात बताई। जहां बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया गया। मंगलवार की रात जवान को मेकाज लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को रांची भेजा जाएगा।
RO.No.- 12697 54