UP : पुवायां में किराना दुकान में लगी भीषण आग, 40 लाख से अधिक का नुकसान
शाहजहांपुर के पुवायां में डाक बंगला रोड पर रविवार रात 10 बजे किराना दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में दो घंटे तक लगे रहे, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।नगर के डाक बंगला रोड पर व्यापारी निर्भय गुप्ता की किराने की दुकान है। वह थोक विक्रेता हैं। रविवार रात 10 बजे अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
शाहजहांपुर से बुलाई गई दमकल
आग पर काबू नहीं हो पाने पर शाहजहांपुर से एक और गाड़ी बुलाई गई। तीन गाड़ियों से दमकलकर्मी रात लगभग 12 बजे आग पर काबू पा सके। बताया जा रहा है कि दुकान में रिफाइंड और सरसों तेल रखा होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। इस कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई।
व्यापारी निर्भय गुप्ता के अनुसार आग से दुकान में रखा 40 से 45 लाख रुपये का सामान जल गया है। भारी नुकसान से व्यापारी और उनके परिजन परेशान हैं। दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।