मंत्री अकबर कवर्धा दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कबीरधाम प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सोमवार को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।प्रातः 11:00 बजे मौदहापारा निवास, रायपुर से धरसींवा / सिमगा / बेमेतरा बाईपास होते हुए का जिला कबीरधाम के लिए प्रस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।दोप. 01:00 बजे उनका कबीरधाम आगमन एवं राजीव भवन छिरहा में आयोजित भरोसे का यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होगे।दोप. 01:30 बजे वो तरेगाव मैदान, वि.सं. बोडला आगमन एवं अमर वर्मा के निवास पर परिजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोप. 02 :30 बजे ग्राम घोटा, ग्राम पंचायत सिरमी आगमन एवं नवनिर्मित चेकडेम का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोप. 02 :45 बजे ग्राम पंचायत छुट्टी आगमन एवं जलाशय नहर का पुर्ननवीनीकरण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।दोप. 03: 45 बजे राजीव भवन, कवर्धा आगमन एवं भरोसे का यात्रा कार्यक्रम के समापन पर सम्मिलित होगे। दोप. 04: 15 राजीव भवन कवर्धा से बेमेतरा / सिमगा / धरसींवा होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।