राजनांदगांव: अज्ञात ट्रक की चपेट में आए आधा दर्जन मवेशियों की मौत
राजनांदगांव, 20 जुलाई। शहर के समीप मनकी चौराहे के पास ट्रक के रौंदने से आधा दर्जन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मनकी चौराहे में सुबह 4 बजे अज्ञात ट्रक ने सडक़ में बैठे मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई है। सुबह आसपास के लोगों ने हाईवे में मवेशियों को मरे हुए हालत में देखा। ट्रक के चपेटे में आने के चलते मवेशी हाईवे में बिखरे हुए थे। घटनास्थल खून से लथपथ रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। घटना सुबह 4 बजे की है। मवेशियों के शव को रास्ते से हटा लिया गया है। इधर क्रेन की मदद से मृत मवेशियों को हटाया गया। बारिश के सीजन में आदतन मवेशियों का सडक़ों में डेरा रहता है। लिहाजा रात को तेज रफ्तार में दौड़ती वाहनों के नीचे आने से मवेशियों की अकाल मौत हो रही है।
पूर्व में सोमनी थाना के समीप भी हो चुका है हादसा

लगभग एक वर्ष पूर्व में नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में बेजुबान मवेशियों आ गए थे ट्रक ने 15 मवेशियों को रौंद दिया उक्त घटना में घटना में 11 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई है और घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिले सहित प्रदेश में सड़कों में कई मवेशी ऐसे ही हादसे का शिकार हो रहे है इस हादसे से एक बार फिर राज्य सरकार की रोका-छेका अभियान को बेहतर तरीके से लागू करने की मांग उठ रही है।