गारियाबंद में बड़ा हादसा: नेशनल हाइवे पर आमने-सामने भिड़ीं दो बसें, 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल
नेशनल हाईवे-130 पर गुरुवार सुबह नौ बजे पोड़ के पास दो यात्री बसों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल गरियाबंद और उप स्वास्थ्य केंद्र पंडुका पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि गरियाबंद से राजिम जा रही शिवराज ट्रेवल्स और राजिम से गरियाबंद आ रहे परमेश्वरी ट्रेवल्स की बस के बीच भिड़ंत हुई है। दोनों ही बसों में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे, जिसमें महिलाए भी शामिल हैं।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली बच्चे भी थे। बच्चों ने ही साहस दिखाते हुए घायलों की मदद की। एंबुलेंस और थाने में सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद तीन घायलों को जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती किया गया है। जिसमें गरियाबंद निवासी ऋतु गंधर्व, मजरकट्टा निवासी टंकेश्वर चंद्राकर, साधोली के गोपाल नाग शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओ सहित प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल पहुंच गया है।