रायपुर, 19 जुलाई। आज 159 नए कोरोना मरीज मिलने की जानकारी रात 8.30 बजे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है इनमें रायपुर जिले से 36, सरगुजा 26, बस्तर 25, कोरबा 14, दुर्ग 8, बलौदाबाजार व कांकेर से 7-7, बेमेतरा 6, दंतेवाड़ा 5, कोंडागांव, नारायणपुर, बिलासपुर, और जांजगीर-चांपा 4-4, राजनांदगांव 3, कोरिया 2, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, और बलरामपुर 1-1 पॉजिटिव मरीज पाए गए। उन्हें भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है।
राजनांदगाव जिले से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमे 1 मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर, 2 मानपुर के बताये जा रहे है।

.





