अशोक लोहिया अध्यक्ष एवम् हरीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित
राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी की सुप्रसिद्ध संस्था श्री सत्यनारायण मंदिर समिति ट्रस्ट के माध्यम से नगर में हिंदू संस्कृति के विभिन्न त्योहारों को धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा है । कामठी लाइन स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में नियमित रूप से पूजा अर्चना का कार्य विद्वान आचार्य के द्वारा किया जा रहा है श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के माध्यम से वर्ष भर में जन्माष्टमी पर्व , महाशिवरात्रि पर्व , शरद पूर्णिमा उत्सव , संस्कारधानी जल क्रीड़ा महोत्सव ( डोला ग्यारस ) , अन्नकूट महोत्सव , श्री कृष्ण उपयोगिता सजो प्रतियोगिता के साथ ही श्री पावन पुरुषोत्तम मास के अवसर पर 15 दिवस तक विभिन्न तिथियों के अनुसार उत्सव भजन सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति का आगामी 3 वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी के गठन का कार्य समिति के विधिक सलाहकार जुगल किशोर अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया । सर्वसम्मति से समिति के पूर्व सचिव अशोक लोहिया को आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । वही कोषाध्यक्ष पद हेतु समिति के हरीश अग्रवाल को सर्वसम्मति से पुनः कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । लोहिया विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध सरस्वती साहित्य प्रचार समिति छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष हैं । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रभारी का दायित्व निर्वहन पिछले 20 वर्षों से कर रहे हैं । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कार्यपरिषद के सदस्य हैं । सरस्वती शिशु मंदिर राजनांदगांव जिले की ग्रामीण विद्यालयों के लिए गठित जिला ग्राम भारती समिति के कोषाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे हैं । रामायण संघ ट्रस्ट के भी कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी उठा रहे हैं । लोहिया भारतीय जनता पार्टी के सीनियर मीडिया प्रभारी रहे हैं । श्री श्याम परिवार मित्र मंडल , श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति , श्री अग्रवाल सभा राजनांदगांव में भी आप सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं । वे श्री सत्यनारायण मंदिर समिति से पिछले लगभग 40 वर्षों से जुड़कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । आज आपका सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन किया गया है ।
लोहिया ने विश्वास व्यक्त किया है की संस्कारधानी नगरी की प्रतिष्ठा के अनुरूप श्री सत्यनारायण मंदिर समिति सामाजिक – धार्मिक आयोजनों के साथ ही नए – नए आयामों को प्रारंभ करके नगर में अपनी प्रतिष्ठा को कायम करेगी । निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात सभी उपस्थित सदस्य श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचे एवम् भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया । मंदिर के आचार्य श्री बद्री महाराज एवम् श्री सत्यनारायण शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् कोषाध्यक्ष को तिलक लगाकर एवम् पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया । आचार्य जी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का भी अभिनन्दन तिलक लगाकर किया गया ।
बैठक में श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के निवृतमान अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहिया , पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल , राजेश शर्मा , कृष्ण कुमार अग्रवाल , ओमप्रकाश भूतड़ा , नाथा भाई रायचा , पवन लोहिया , रामावतार जोशी , श्याम सुन्दर खंडेलवाल , सुरेश अग्रवाल , राजेश अग्रवाल ( बालाजी ) एवम् शिवकुमार चोटिया , उपस्थित थे ।





