उत्तर बस्तर कांकेर : सड़क दुर्घटना में मृत्यु के प्रकरण में सहायता राशि स्वीकृत
उत्तर बस्तर कांकेर 17 अगस्त 2023सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन द्वारा मृतक के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत किया गया है। दुर्गूकांदल तहसील अंतर्गत पर्रेकोड़ो निवासी रामचन्द्र कवाची की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी अहिल्या बाई कवाची के लिए 25 हजार रूपये तथा ग्राम छिन्दगांव निवासी वासुदेव उइके की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके पिता घासीराम उइके के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम सेलेगांदी निवासी लकेश टेमरिया की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी रोशनी टेमरिया के लिए 25 हजार रूपये एवं तहसील झौण्डी जिला बालोद लिम्हाटोला निवासी ओमराज मानकर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित खिलेश्वर मानकर के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।