राजनांदगांव 14 जुलाई 2020। कार्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला राजनांदगांव में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कम्प्यूटर सह -उपकरण, लोहे के टूटे-फूटे सामान एवं प्लास्टिक सामग्रियों का विक्रय किया जाना है। इच्छुक के्रताओं से 21 जुलाई 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक बंद लिफाफें में दर आमंत्रित की गई है। अनुपयोगी सामग्रियों के क्रय के लिए निर्धारित तिथि 21 जुलाई तक अपरान्ह 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर भू-अभिलेख के कक्ष क्रमांक 45 में बंद लिफाफे में अपना निविदा पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। क्रेताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए निविदा पत्र को 21 जुलाई को ही शाम 4 बजे खोली जाएगी। नीलामी योग्य अनुपयोगी / अपलेखित सामग्रियों और नियम-शर्तो का अवलोकन 15 जुलाई से 20 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय में कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला भू-अभिलेख शाखा के अनुपयोगी सामग्रियों केविक्रय के लिए 21 जुलाई तक दर...




