राजनांदगाँव : हिन्दू युवा मंच नें हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस.
राजनांदगाँव हिन्दू युवा मंच जिला इकाई राजनांदगाँव नें स्थानीय स्वामी विवेकानंद चौक में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। राजनांदगाँव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू नें ध्वज़ारोहण कर तिरंगे झंडे क़ो सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व विशाल बाईक रैली के माध्यम से शहर में स्वाधीनता रैली निकाल कर सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति पूर्ण कर दिया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिला पंचायत सभापति अशोक देवांगन, हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, शिवांश साहू, संतोष विश्वकर्मा, गौरव निषाद, मिथलेश मेश्राम, अर्पण खंडेलवाल, आकाश मेश्राम, अमन देवांगन, बिट्टू पांडे, शैलेष साहू, शशि धरमगुड़े, शिव डोंगरे, विशाल यादव, अवितेश सोनी, पप्पू ढ़ीमर, जयंत मंडावी, विकास बंजारी, युगेश देवांगन, मनीष गेंड्रे, शमशेर, निखिल राज और सन्नी बागड़े सहित बड़ी संख्या में हिन्दू युवा मंच के सदस्य एवं पदाधिकारिगण उपस्थित थे।