राजनांदगांव : भाजपा ने संपर्क अभियान में दी वोट की महत्ता की जानकारी
घुमका। भारतीय जनता पार्टी के नव मतदाता संपर्क व अभिनंदन अभियान के तहत भाजपा नेत्री हेमिन लाउत्रे ने ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं एवं ग्रामवासियों से मुलाकात कर उन्हें वोट की अहमियत बता रहे है एवं आगामी समय मे होने वाले सभी चुनाव में वोट करने की अपील कर रहे हैं। श्री मती हेमिन लाउत्रे ने युवाओं और लोगों के घरोंके अलावा खेतों में भी पहुंचकर वहां कृषि कार्य में लगे हुए लोगों से संपर्क कर उन्हें मताधिकार की ताकत से अवगत करा रहे हैं। उक्त अभियान के दौरान हेमिन लाउत्रे ने युवको को बताया कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है जबकि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार मतदाताओं के एक वोट में इतनी ताकत होती है।श्री मती हेमिन लाउत्रे ने घूमका मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहसपुर् दल्ली,सिंगारपुर,गातापार कला पहुंचकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नौ साल की उपलब्धियों एवं योजनाओं को ग्रामीणों को गिनाई। इस अवसर पर उपकार साहू , लेख राम वर्मा,उमेश हथेली,उदय राम सिन्हा आदि मौजूद रहे ।
