जगदलपुर : एंबुलेंस की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जगदलपुर में केशलूर के पास शुक्रवार की रात को एक तेज रफ्तार 108 वाहन चालक ने साइकिल सवार ग्रामीण को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद घायल को मेकाज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र के केशलूर में बीती रात पंडरीपानी हाई स्कूल पारा निवासी ग्रामीण मनसुखा पिता कुमाराम 29 वर्ष शुक्रवार की रात अपने साइकिल पर सवार होकर केशलूर की ओर जा रहा था कि तभी जगदलपुर से तोकापाल की ओर जा रही 108 की वाहन ने ग्रामीण को टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेकाज ले गए। जहां उसने दम तोड दिया। वहीं, आरोपी वाहन चालक ने सड़क किनारे गाड़ियों को भी टक्कर मारी। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी वाहन को जब्त कर लिया है।