मध्य प्रदेश
संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा का जिले में जगह जगह भव्य स्वागत
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
धार
संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा 25 जुलाई को धार जिले के मांडू से प्रारंभ होकर नालछा, लुंहेरा, देलमी, धार, नागदा, बदनावर, भेसोला चौपाटी, लाबरिया, सरदारपुर होते हुए आज टांडा, बाग, मनावर,गंधवानी, काबरवा फाटा, लोंगसारी, कुक्षी, निसरपुर होते हुए बड़वानी जिले की और रवाना हुई।
यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों द्वारा जल और मिट्टी एकत्र की गई। यात्रा नगरों के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई और जगह जगह सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर जयदीप पटेल, मनोज सोमानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, मुकाम सिंह किराड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित भी किया।
RO.No.- 12697 54