राजनांदगांव। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि गलवान घाटी में कांकेर जिले के शहीद हुए स्व.गणेश कुंजाम के परिवार को सम्मान निधि कीराशि की जो घोषणा सरकार ने कीहै. वह बहुत कम है इसे बढाने की तत्काल घोषणा करके अपनी गलती को सुधारना चाहिए।ज्ञात हो कि तेलंगाना सरकार ने शहीद संतोष बाबू को पांच करोड़ रुपए एवं उनके परिवार को डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव के एस पी शहीद चौबे के पुत्र को डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति डाक्टर रमनसिंह सरकार ने दिया था। मध्यप्रदेश में ही गलवान घाटी के शहीद को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दिया गया है। कल उत्तरप्रदेश में शहीद हुए आठ पुलिस कर्मचारियों को भीयोगीसरकार ने एक एक करोड रूपये सम्मान निधि एवं परिवार में एक सदस्य को शा सकीय नौकरी देने की बात कही है।इसके अलावा शहीद परिवार को मकान देने की घोषणा भी कई सरकार ने किया है। इसके मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने शहीद कुंजाम क़ केवल बीस लाख रुपए सम्मान राशि देने की घोषणा की है जो देश में सभी राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित कियें गये सम्मान राशि से कम है।आदिवासी वीर योद्धा को भी कांग्रेस की राज्य सरकार एक करोड़ रुपए देकर सम्मानित करें।





