मनेंद्रगढ़ : समय-सीमा की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जनसमस्या निवारण शिविर से ग्रामीणों को मिले लाभ: कलेक्टर
मनेंद्रगढ़ 28 जून 2023
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुग्गा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का विभागवार समीक्षा करते हुए समय सीमा के अंदर निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुग्गा ने बैठक में स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्याे की प्रगति की जानकारी ली और कार्याे को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करने कहा, शालाओं की साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देेने के निर्देश दिए। शालात्यागी बच्चों का विकासखण्ड वार लिस्ट तैयार करें और घर-घर भ्रमण कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालकों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित तैयारियों तथा मतदान केंद्रों का सत्यापन की जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा सभी विभाग प्रमुखों से अधिकारियों कर्मचारियों की पी.पी.ई.एस. की प्रविष्टि शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों में प्रगति लाने के निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अधिकारी से बिजली बिल एवं लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामिणों को राहत दिलाने हेतु समय पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक लोगो को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी से खाद बीज की उपलब्धता तथा वितरण की जानकारी लेते हुए शासन के मापदण्ड के अनुरूप कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपलब्ध सुनिश्चित करवाने को कहा। सक्रिय गौठानो में नियमित गोबर खरीदी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पंचायतस्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर से ग्रामीणों को लाभ मिलना चाहिए। राजस्व प्रकरणों, खाद्य संबंधी समस्या का निराकरण, पेंशन प्रकरण तथा अन्य प्रकरणों का त्वरित निराकरण शिविर के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूलों, छात्रावास, आश्रमों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनदर्शन में 30 आवेदन प्राप्त हुए जिनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक सिंह, निगम आयुक्त चिरमिरी लवीना पांडेय, ज़िला पंचायत के नोडल अधिकारी पीके हरित तथा अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।