कोण्डागांव : एकलव्य आदर्श विद्यालयों में अतिथि शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय पदों हेतु आवेदन आमंत्रित
गोलावण्ड, बेड़मा एवं चिचाड़ी के विद्यालयों मे होगी नियुक्तियां
14 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
कोण्डागांव- कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय गोलावण्ड (विकासखण्ड कोण्डागांव), बेड़मा (विकासखण्ड केशकाल), चिचाड़ी (विकासखण्ड फरसगांव) में अध्यापन एवं कार्यालयीन कार्य हेतु शैक्षणिक सत्र् 2020-21 के लिए अतिथि शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय पद पर आवेदन आंमत्रित किये गये है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 14 जुलाई 2020 सांय 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा मे पंजीेकृत डाक से आवेदन कर सकते है।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनो पर कोई विचार नही किया जायेगा। उम्मीदवारो की नियुक्ति मेरिट के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।विषयवार एवं विद्यालयवार पदो के विवरण अनुसार कला विषय (5 पद योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण बीएड/एमएड की उपाधि), गोलावण्ड में 03 बेड़मा में 01 और चिचाड़ी मे 01, गणित विषय (04 पद), गोलावण्ड मे 02, बेड़मा में 01, चिचाड़ी मे 01, विज्ञान विषय (04 पद) गोलावण्ड मे 02, बेड़मा 01, चिचाड़ी में 01, अंग्रेजी विषय (04 पद), गोलावण्ड में 02, बेड़मा 01, चिचाड़ी में 01, संगीत शिक्षक (01 पद) (योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत विषय में स्नातक उत्तीर्ण एवं तबला ढोलक, हारमोनियम का ज्ञान), शिक्षक शारीरिक शिक्षा (01 पद) (योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अकों के साथ शारीरिक शिक्षा स्नातक उत्तीर्ण) योग्यताऐं निर्धारित की गई है।इस क्रम में गैर शिक्षकीय पदों हेतु स्टॉफ नर्स (03 पद) (योग्यता बीएससी नर्सिंग का 04 वर्षीय डिग्री एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कांउसलिंग में पंजीयन), कम्प्युटर आपरेटर (03 पद) (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डीसीए, पीजीडीसीए न्युनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण एवं शासकीय कार्यालयों मे कार्य करने का अनुभव), प्रयोग शाला परिचालक (01 पद), (विज्ञान संकाय में कक्षा 12 मे 50 प्रतिशत अकों के साथ जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन में उत्तीर्णं) पदो पर नियुक्तियां की जानी है। पदांे के आरक्षण और मानदेय के संबंध मे अधिक जानकारी कार्यालय आदिवासी विकास शाखा कोण्डागांव से प्राप्त की जा सकती है।