Korba: घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मचा हड़कंप; दमकलकर्मियों ने पाया काबू
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर में गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट होने से आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि घर में रखे समान के परखच्चे उड़ गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। घर में जुनैद खान की मां, पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। सभी खाना खा रहे थे, इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव होने लगा और अचानक आग लपटे बढ़ने लगी। आग की लपटे बढ़ते देख परिजनों ने किसी तरह गैस सिलेंडर पर लगे आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद सभी लोग घर से बाहर भागे, जिसके बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। घर में रखे सामान के परखच्चे उड़ गए, दीवार में दरार आ गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।