महासमुंद : जिले में सघन कुष्ठ जाँच खोज एवं उपचार अभियान
शुरू आगामी 10 तारीख तक चलेगा महासमुंद 15 जून 2023इसी तारतम्य में महासमुंद जिले में भी कलेक्टर प्रभात मालिक के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के मार्गदर्शन में 15 जून से 10 जुलाई 2023 तक सघन कुष्ठ जाँच खोज एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मितानिन अमला एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जाँच कर कुष्ठ के सम्भावित मरीजों को चिन्हित कर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में सत्यापन हेतु रिफर किया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सघन कुष्ठ जाँच खोज एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान मितानिन घर-घर जाकर सम्भावित कुष्ठ रोगियों का नाम उस क्षेत्र के मितानिन ट्रेनर द्वारा सूचीबद्ध करके प्रत्येक गुरुवार को अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करेंगी।अभियान का मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी, डीपीएम, जिला मितानिन समन्वयक, जिला कुष्ठ सलाहकार एवं जिला न्यूक्लियस टीम द्वारा एवं विकासखंड स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, बीपीएम, कुष्ठ नोडल कर्मचारी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर मेडिकल ऑफिसर, आरएमए, एनएमए, सेक्टर सुपरवाइजर, आरएचओ एवं मितानिन ट्रेनर द्वारा किया जायेगा।जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि जाँच करने के लिए जाने वाली मितानिन बहनों को अपने घर के सभी सदस्यों की जाँच कराने में सहयोग करेंगे एवं कुष्ठ के सम्भावित होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जाँच अवश्य कराएं और यदि कुष्ठ रोग की पुष्टि हो जाती है तो नियमानुसार निःशुल्क एमडीटी दवाई खाकर महासमुंद जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।