छत्तीसगढ़रायपुर जिला
Raipur: गिट्टी से भरा ट्रक घर में जा घुसा, नाबालिग को आई चोट, नशे में धुत्त था चालक
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजधानी रायपुर में बीती रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। इस दुर्घटना से घर में मौजूद लोग बच गए। वहीं एक नाबालिग के पैर में चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां खड़ी गाडियां और कुछ ठेले भी ट्रक के चपेट में आ गए। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना रायपुर के तेलीबांधा थाने क्षेत्र की है। जहां गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे घर में जा घुसा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चला रहा था। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर ठेले और गाड़ी को चपेट में लेते हुए घर में घुस गया। इससे ठेले और गाडियां को भी काफी नुकसान पहुंचा।
RO.No.- 12697 54