राजनांदगांव जिला
राजनांदगाव सहित प्रदेश में अभी-अभी मिले 47 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, राजनांदगांव में 23 और रायपुर में 5 समेत इन जिलों के हैं मरीज
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर 29 जून । प्रदेश मे कुल 47 नए मामले सामने आए है | वही रायपुर मे कुल पाँच मरीजो की पहचान की गयी | राजधानी रायपुर में आज कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। इन मरीजों में हीरापुर से 2, गुढ़ियारी से 1 और मठपुरैना निवासी 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार हीरापुर से संक्रमित दोनों व्यक्ति आंध्रप्रदेश से लौटे थे। वहीं गुढ़ियारी और मठपुरैना निवासी पूर्व में संक्रमित परिचित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी-अभी कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5, महासमुंद से 3, बलौदाबाजार से 1 मरीज शामिल है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
RO.No.- 12697 54