लोक निर्माण मंत्री ने एकीकृत नवीन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण : एक ही भवन में चार कार्यालय संचालित होने से जनसुविधा के साथ ही कार्यों में आएगी गति
रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज सिविल लाईन स्थित सिरपुर भवन परिसर में एकीकृत नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एक ही भवन में चार कार्यालय संचालित होने से जनसुविधा के साथ ही विभागीय कार्यों में गति आएगी। उन्होंने नवीन कार्यालय के लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रमुख अभियंता श्री व्ही. के. भतपहरी एवं मुख्य अभियंता श्री एस. के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस तीन मंजीले एकीकृत नवीन कार्यालय भवन का निर्माण 3 करोड़ 22 लाख 59 हजार रूपए की लागत से हुई है। प्रत्येक तल में बीस-बीस कार्यालय कक्ष निर्मित है। भवन का भूतल में वाहन पार्किंग के लिए है। प्रथम तल में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सर्वे एवं संधारण तथा उपसंभाग कार्यालय कक्ष है। द्वितीय तल में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक एक (भवन/सड़क) के कार्यालय टेण्डर, आडिटर, स्थापना एवं तकनीकी उपखण्ड के कार्यालय कक्ष और तृतीय तल में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (विद्युत/यांत्रिकी) के कार्यालय कक्ष है।