छत्तीसगढ़धमतरी जिला
धमतरी : कलेक्टर की त्वरित कार्यवाही से दिव्यांग दुकालू राम को मिली ट्रायसिकल
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने अधिकारी स्वयं पहल करें: कलेक्टर रघुवंशी
धमतरी 02 जून 2023 जिले के आमजनों की समस्याओं, मांग, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी निरंतर प्रयास करते आ रहे हैं। ऐसे ही एक आवेदन कुरूद तहसील के भखारा स्थित ग्राम सेमरा के 50 वर्षीय दिव्यांग दुकालू राम राउत ने प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने आवेदक को तत्काल ट्रायसिकल प्रदाय करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए। समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदक को ट्रायसिकल प्रदाय की गई।
RO.No.- 12697 54