भूपेश कांग्रेस सरकार मे किसानो को दो साल का धान बोनस अब तक नही मिला, छल करके, झूठा वादा, गलत आश्वासन करके सत्ता में आई आज जनता पूछ्ना चाहता है ,जन घोषणा पत्र के वादे अधूरे : डॉ. रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री

राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपर्क से समर्थन अभियान के तहत ग्राम पंचायत भेड़ीकला मे किसान चौपाल के तहत किसानों के बीच पहुंचकर केंद्र में बैठी मोदी सरकार के 9 वर्ष सफलतम कार्यक्रम की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने अभियान शुरू कर दिया गया है इसी अभियान के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने विधानसभा के ग्राम पंचायत भेड़ीकला पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के उपलब्धियों को भाजपा झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किसान चौपाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल में देश में ऐतिहासिक काम हुआ है ,एक ऐतिहासिक परिवर्तन जो देश में देखने को मिला है, माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में मान सम्मान गौरव बढा, जीवन में परिवर्तन लाने का काम माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किया।छत्तीसगढ़ में जब किसानों का किसानी का समय होता है धान के ब्यासी के समय होते ही ना यूरिया मिलता है ,ना सुपर फास्फेट मिलता है, दुगुना कीमत में खाद लेने की जरूरत पड़ता है। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के राज में किसानों ने ये हालत देख चुके है ।यह बात से सभी वाकिफ है मैं सभी जगह पूछता हूं कि सबसे बड़ा लबरा कौन आपके गांव भेड़ी कला में भी पूछता हूं सबसे बड़ा लबरा कौन ? भूपेश बघेल, भूपेश बघेल, मैं लबरा ए कारण बोलता हूं । सत्ता सरकार से पहले सत्ता में आए जनता के साथ करके झूठा वादा करके, गलत आश्वासन करके आज जनता पूछना चाहता है भूपेश बघेल से । जैसे ही सत्ता सरकार में आएंगे सबसे पहले वादा किया था कि पूर्ण शराबबंदी करेंगे जबकि उल्टा घर घर शराब पहुंचा कर, शराब बेचने का काम गांव गांव, गली गली कोचिया हो गया है। साढे 4 साल में शराब की नदियां बहा रही है, और गीता और गंगाजल लेकर हाथ में कसम खाई थी कि सत्ता सरकार में जैसे आएंगे शराबबंदी करेंगे ना शराबबंदी हुआ ,ना बेरोजगारी भत्ता पूरा हुआ, और किसानो कहा था कि डॉ रमन सिंह ने 2 साल का धान का बोनस नहीं दिया है मैं सत्ता सरकार में आऊंगा तब 2 साल का धान का बोनस दूंगा। क्या भूपेश सरकार ने 2 साल का बोनस दिया क्या ?दैनिक वेतन भोगियों को रेगुलर करने के बात, बड़े-बड़े वादे किए मगर वादा पूरा नहीं किया सिर्फ और सिर्फ छल किया।शराब दुकान में 30% अवैध शराब बिक्री हो रही है ,तीन हजार करोड़ रुपये की शराब की पैसे सरकार के पास ना जाकर उनके पार्टी में जाता है, दिल्ली की ई डी टीम ने 2000 करोड़ रुपए का शराब भ्रष्टाचार को पकड़ा। 0 भेड़ीकला पंचायत के विकास के लिए 6 लाख रुपये की मंजूरीभेड़ीकला मे विकास कार्य का जिक्र करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि 5 करोड़ 30 लाख का विकास कार्य हुआ है और सरपंच कृष्णा साहू के मांग पर 6 लाख रुपये और इस ग्राम पंचायत भेड़ी कला के विकास के लिए मंजूरी प्रदान किया भूपेश सरकार ने किसानो के जेब में डाका डालामाननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आगे कहा कि साढे 4 साल में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी मे काट दिया, लोगों को गोबर के पैसे नहीं मिल रहे हैं ।एक एक गौठान में 19 लाख रुपए खर्च किए। एक हजार तीन सौ करोड़ बर्बाद किया है । 9 हजार गौठान में ना चारा है,ना पानी है, कोई उचित व्यवस्था नही है ,उन्होंने कहा किसानों के जेब में डाका डालने का काम भूपेश सरकार ने किया, पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साहूकार से कर्ज लेना बंद किया। के सी सी योजना से किसानो ने लाभ लिया,भाजपा पार्टी के शासनकाल में गांव-गांव में पंप कनेक्शन दिए गए ,किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया गया ,बिजली का उत्पादन बढ़ा, 24 घंटे बिजली मिली, किसानों का लागत मूल्य कम हो और किसानों के लिए योजना बनाकर काम किया गया, धान खरीदी की व्यवस्था की शुरुआत की गई ,समर्थन मूल्य में खरीदी की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच कृष्णा साहू ने दिया, कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किसानों को उचित मान-सम्मान एवं उनके धान का समर्थन मूल्य देने का काम भाजपा सरकार करती रही है और आगे भी करेगी ।श्री यादव जी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और डॉ रमन सिंह के अनेक उपलब्धियों को किसानो को बताई और उन्होंने कहा कि किसानों के धान धान को गुणवत्ता को भाजपा शासनकाल में कभी नापी नहीं गई एक कांग्रेसी नेता पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सत्ता सरकार में किसानों को कभी भी उनके खाते में 2500 रुपए नही आए किसानो को अंतिम किस्त मे पैसे काटे जा चुके हैं । 2350 रुपए धान खरीदी के लिए मोदी सरकार देती हैपवन साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी के लिए अन्य खर्च मिलाकर कुल 2350 रुपया माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी जाती है। भूपेश बघेल सरकार मात्र 150 रुपये को अलग-अलग चार किस्तों में देती है। किसानो को शाल, श्री फल से किया सम्मानित, पायल देवांगन को मोमेंटो किया प्रदानपूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शासकीय उच्त्तर माध्यमिक शाला भेड़ीकला मे कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाली कुमारी पायल देवांगन को एवं प्रखर युवा मंडल भेडीकला के अध्यक्ष हेमचंद साहू एवं उनके पूरे टीम को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात किसानो को उत्कृष्ट कार्य के लिए गमछा और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें उमेश चंद देवांगन, अनिल साहू, चमारराय साहू, चिंता राम साहू, माखनलाल साहू, शिव कुमार सिन्हा ,बिसाहू देवांगन ,आत्माराम श्रीवास,चोवा राम सिन्हा, परसराम सिन्हा, बागेश्वर साहू, कामता साहू ,संजय सेवाहिकर,शोभा राम देवांगन, श्रीमती मोतिम साहू, गणेश राम पटेल ,केशो राम साहू, कन्हैया यादव, समे लाल साहू एवं अन्य को सम्मानित किया गया।इस दौरान मधुसूदन यादव पूर्व सांसद, रमेश पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष, पवन साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, हीरेंद्र साहू अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, भरत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कोमल सिंह राजपूत, दादू राम सोनकर,रघुवीर वाधवा, लीलाधर साहू उपाध्यक्ष, रोहित चंद्राकर मंडल अध्यक्ष, कृष्णा साहू सरपंच, मनोज साहू महामंत्री मंडल, कृष्णा तिवारी महामंत्री मंडल, हेमिन लाउत्रे पूर्व जनपद सदस्य, तेजराम देवांगन पूर्व जनपद सदस्य, अजीत राम देवांगन उपसरपंच, गंगा दास वैष्णव ,खिलेश्वर साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा मंडल, सुखीराम साहू उपाध्यक्ष मंडल किसान मोर्चा , गौरव बोरकर, राम किशुन साहु ,गोपाल साहू, लाला राम देवांगन, गौकरण साहू, माखनलाल साहू, हेमचंद साहू, रूपेंद्र साहू ,कामता प्रसाद साहू,हेमलाल साहू, योगराज साहू, कृष्णा साहू, ओमप्रकाश देवांगन, श्रीमती चित्र रेखा साहू, खिलेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू ,अजय ठाकुर,दिनेश देशलहरे, व किसान एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी ।