छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला

जांजगीर-चांपा : गौठान के महिला समूहों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज किट वितरित

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जांजगीर-चांपा जिले में चारागाहों का हो रहा तेजी से विकास

रखिया, करेला के बीज रोपित कर  सब्जी उगाने  समूह की महिलाओं को किया प्रेरित

जिला पंचायत सीईओ ने कापन, खोंड, किरारी और झलमला गौठान चारागाहों का  किया सघन निरीक्षण

जांजगीर-चांपा- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने शुक्रवार को अकलतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में विकसित किए जा रहे चारागहों का सघन निरीक्षण किया ।उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज किट का  वितरण किया। इस दौरान उन्होंने गोठान में रखिया, करेला आदि बीज का रोपण कर और समूह  और ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सब्जी उगाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में गौठान एवं चारागाह विकास कार्य  का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इस तारतम्य में उनके द्वारा कापन, खोंड, किरारी और झलमला ग्राम पंचायतों में गौठान एवं चारागाह का निरीक्षण किया। कापन के गौठान का निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित विभागीय अमले से कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत गौठान, चारागाह का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा भी गौठान एवं चारागाह की नियमित रूप से मानीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि एन जी जी बी के जो भी कार्य दिए जाएं उन्हें समय सीमा में पूर्ण किया जाए। जिपं सीईओ ने तकनीकी अमले से गौठान एवं चारागाह की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने और प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में पशुओं के लिए चारा व्यवस्था करने, चारागाह में बुआई के पहले अच्छे से जुताई करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने कापन के गौठान में उपस्थित स्व सहायता समूह को बीज किट का वितरण किया और कहा कि बीज लगाने के दौरान अच्छे से जुताई एवं बुआई करें। इस दौरान जनपद पंचायत अकलतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सत्यव्रत तिवारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एलपी राठौर, सहित विभागीय अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक मौजूद रहे।  रखिया और करेला का बीज रोपा-जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायत किरारी में बनाए गए चारागाह में सब्जी के विभिन्न बीजों का रोपण किया।  उन्होंने किरारी एवं कापन में ग्रामीणों के साथ मिलकर नीम एवं कदम के पौधे भी रोपण किया और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी  ग्रामीणों को ही सौंपी। अग्रवाल ने कहा कि गौठान, चारागाह में कार्य करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, से जोड़कर उन्हें मजबूत बनाया जाएगा, और उन्हें बैंक से लिंकेज कराकर ऋण दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कापन में जय मां मडवारानी एवं प्रगति समूह को  बीज किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि समूह गौठान, चारागाह में कार्य करते हुए बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker