रायपुर: पेड़ पर लटकी मिली देवर-भाभी की लाश, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग, घर से निकले थे एक साथ
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाने क्षेत्र में पेड़ पर लटकती युवक-महिला की लाश मिली है। इलाके में लाश मिलने की बात से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि युवक और महिला रिश्ते में देवर और भाभी थे। मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इलाके में इस बात की चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस वजह से दोनों ने खुदकुशी कर ली। दोनों गुरुवार की रात को घर से खाना खाकर निकले थे। इसके बाद से वापस नहीं आए। घिवरा गांव निवासी 24 वर्षीय योगेश्वरी धीवर और 19 वर्षीय सुरेंद्र धीवर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। दोनों के बीच कुछ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से घर में आए दिन विवाद होते रहता था। जब शुक्रवार को ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे, तो इस दौरान दोनों की एक साथ पेड़ पर लटकी लाश मिली। फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस परिवार और ग्रामीणों से मामले में पूछताछ कर रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों ने ये रास्ता क्यों अख्तियार किया? मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा कि माजरा क्या है।