महासमुंद : कोरोना ने पसारे पैर, आवासीय विद्यालय में 14 छात्राओं समेत 16 लोग संक्रमित
महासमुंद जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। पिथौरा लाखागढ स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज पुनः 4 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसमें तीन छात्राएं सहित एक अध्यापिका शामिल हैं। विदित हो कि गुरुवार को एक छात्रावास अधीक्षिका सहित 11 छात्राएं कोरोना के चपेट में आये थे। लेकिन दूसरे दिन भी 4 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार आज 62 छात्राओं का कोविड जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के टीम द्वारा विद्यालय परिसर में कैम्प लगाकर किया गया। जिसमें एक ट्यूशन पढाने वाली अध्यापिका सहित तीन छात्राओं की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। यह चौकाने वाली खबर है कि आवासीय विद्यालय में लगातार कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अध्ययनरत अधिकतर छात्राएं सर्दी, खाँसी एवं बुखार से ग्रस्त हैं। आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है ? क्या छात्रावास प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है? यह सवाल अब उठने लगा है, की आखिरकार इतनी बडी तादात में कोविड संक्रमण हुई कैसे ? क्या शुरुआती दौर में छात्रावास प्रशासन द्वारा बच्चों की जांच एवं उपचार नहीं कराया गया? जिसका नतीजा आज देखने को मिल रही है। अब तक इस छात्रावास में 16 लोग कोरोना के चपेट में आये हैं। जिनमें 14 छात्राएं समेत एक छात्रावास अधीक्षिका एवं एक ट्यूशन टीचर शामिल हैं।स्वास्थ्य विभाग पिथौरा से मिली जानकारी अनुसार सभी की स्थित सामान्य बताई जा रही हैं। उपचार जारी है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की तैयारी है। जबकि 30 से भी अधिक छात्राएं अब भी सर्दी, खाँसी एवं बुखार से जूझ रहे हैं।