Home मध्य प्रदेश पुस्तकालय ऑटोमेशन के लिए ई- ग्रंथालय का प्रशिक्षण

पुस्तकालय ऑटोमेशन के लिए ई- ग्रंथालय का प्रशिक्षण

27

अमरपाटन
मध्यप्रदेश स्थापना की योजना  स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित आरसीवीपी नरोना प्रशासनिक  एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में  6 से 8 फरवरी 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम आयोजित हुआ।  जिसका उद्देश्य पुस्तकालयों का ऑटोमेशन करना है जिसके अंतर्गत पुस्तकालय की समस्त पुस्तकों को डेटाबेस में डाला जाएगा। जिससे छात्र अपने  महाविद्यालय पुस्तकालय के साथ-साथ राज्य एवं देश के विभिन्न संस्थाओं के पुस्तकालय के पाठ्य पुस्तक एवं ई-संसाधनों का अध्ययन कंप्यूटर याकि अपने मोबाइल से कहीं से भी कर सकते हैं। शासकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालय  ऑटोमेशन के लिए ई ग्रंथालय सॉफ्टवेयर को शामिल किया गया है।  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन के ग्रंथपाल पंकज सेन ने  प्रशिक्षण मे शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जोकि अमरपाटन महाविद्यालय पुस्तकालय को भी ई- ग्रंथालय के अनुरूप बनाने का सतत् प्रयास कर रहे है और शीघ्र छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा ।

 

Previous articleबरही के विजयनाथधाम मे आयोजित स्वरोजगार मेले में 43 प्रकरणों में 75 लाख रूपये स्वीकृत
Next articleधमतरी  : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 17 फरवरी को कोर्रा और 24 फरवरी को देवपुर में