विज्ञान प्रौद्योगिकी एवम नवाचार विषय पर वेबीनार का आयोजन
अमिताभ पाण्डेय
भोपाल । ( अपनी खबर)
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में विज्ञान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से भी विज्ञान उत्सव में आत्मनिर्भरता एवं उघोग विषय पर 26 जुलाई को 11:00 बजे वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है ।
इसमें विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के नवाचार पर विषय विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । वेबीनार का शुभारंभ मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी के स्वागत उद्बोधन से होगा। इसके उपरांत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सलाहकार डॉ देवप्रिया दत्ता , चेंबर ऑफ कॉमर्स मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप करमबेलकर , आई आई टी इंदौर की एसोसिएट डीन डा. रुचि शर्मा , एम्प्री भोपाल के डॉक्टर डी पी मंडल अपने विचार प्रकट करेंगे।
मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की गतिविधियों और नवाचार के बारे में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिता तिवारी जानकारी देंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीर कुमरे करेंगे। इस आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी भी शामिल होंगे।