सिवनी में आदिवासियों की हत्या पर सियासत जारी, पहुंचे कमलनाथ
भोपाल
सिवनी जिले के ग्राम सिमरिया में दो आदिवासी युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में सियासत लगातार जारी है। आज यहां पर पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक इन परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
घटना के बाद यहां के एसपी कुमार प्रतीक को हटा दिया गया था। सरकार ने एसीएस होम राजेश राजौरा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। दो दिन तक एसआईटी ने यहां पर सभी से बात की और रिपोर्ट सरकार को सौंपी। इधर राज्य शासन ने रविवार को यहां पर आईपीएस रामजी श्रीवास्तव को नया एसपी बनाकर पदस्थ किया है। वे मंगलवार को चार्ज ले सकते हैं। इस सब सियासत के बीच आज सुबह कमलनाथ भी यहां पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में मॉब लीचिंग की घटनाएं बढ़ रही है। निर्दोष आदिवासियों की हत्या को नहीं भुलाया जा सकता है। कांग्रेस इस परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। न्याय मिलने तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।