मुख्यमंत्री चौहान ने नीम और पीपल के पौधे रोपे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में आज वंदे-मातरम उत्सव समिति के सर्वअशोक देशमुख, पयोज जोशी, हेमंत कपूर, सुनील पांडे, अखिलेश अर्गल तथा शशांक दुबे के साथ नीम और पीपल के पौधे लगाए।
वंदे-मातरम उत्सव समिति, पारिवारिक सामाजिक समिति है, जो विगत 30 वर्षों से सामाजिक कार्यों के साथ स्वच्छता और पर्यावरण-संरक्षण संबंधी गतिविधियों में सक्रिय है। समिति के सदस्यों द्वारा लगभग 1100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। साथ ही 10 नंबर बस स्टॉप, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट आदि क्षेत्रों में सतत् रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। समिति द्वारा वर्ष भर विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ शालाओं में कापी-किताब वितरण, वृक्षा-रोपण, ग्रीष्म काल में प्याऊ निर्माण, निर्धन बस्ती में स्वास्थ्य शिविर, शीत ऋतु में निर्धन बस्ती में गर्म कपड़ों का वितरण, मकर संक्रांति पर्व पर बच्चों को निःशुल्क पतंग वितरण आदि कार्य किये जाते हैं। समिति द्वारा सफाई मित्रों को सफाई सम्मान, पुलिस सुरक्षाकर्मी को सुरक्षा सम्मान और हेल्थ वर्कर को स्वास्थ्य सम्मान भी दिया जाता है।
आज लगाए गए पौधों में पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।