दो युवकों को आरपीएफ के जवानों ने 76 किलो चांदी किया गिरफ्तार

ग्वालियर
उत्कल एक्सप्रेस से बिना बिल के 55 लाख रुपये कीमत की 76 किलो से अधिक चांदी लेकर जा रहे दो युवकों को आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। ये दोनों आगरा से बिलासपुर तक चांदी लेकर जा रहे थे, लेकिन उनके पास इसका कोई बिल नहीं था। ऐसे में इन दोनों युवकों को पकड़कर आरपीएफ थाने लाया गया।
आरपीएफ के जवानों ने चांदी व युवकों को राज्य कर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। अब सोमवार को राज्य कर विभाग इस मामले में जुर्माने की कार्रवाई करेगा। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के जवान ट्रेन क्रमांक 18478 उत्कल एक्सप्रेस में मुरैना से ग्वालियर के बीच चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन के एस-4 कोच में सवार दो युवक संदेहास्पद दिखे। जवानों ने जब उनके बैग खोलकर देखे, तो वह चांदी के आभूषणों से भरे हुए थे। जब इन आभूषणों का बिल मांगा, तो दोनों युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। ऐसे में उन्हें ग्वालियर में उतारकर आरपीएफ थाने लाया गया। यहां वजन करने पर पता चला कि यह आभूषण 76 किलो 460 ग्राम के हैं। इनकी अनुमानित कीमत 53 लाख 52 हजार रुपये बताई गई है। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम राहुल चौधरी पुत्र रणवीर सिंह उम्र 24 वर्ष और सौरभ चौधरी पुत्र रणवीर सिंह उम्र 22 वर्ष बताए। ये दोनों हाथरस जिले के बिसावर के रहने वाले हैं। अब राज्य कर विभाग इस बिना बिल की चांदी पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा। कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक दीपेंद्र सिंह भदौरिया, सुनील कुमार, आरक्षक राजकुमार तोमर व शकील खान की भूमिका रही।