Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री चौहान ने केसिया और मौलका पौधे लगाए

मुख्यमंत्री चौहान ने केसिया और मौलका पौधे लगाए

24

भोपाल

मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में सिंधु सेना के प्रतिनिधियों के साथ केसिया और मौलका पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंधु सेना के प्रतिनिधियों को चेटीचंड की बधाई और शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ सिंधु सेना के सर्व राकेश कुकरेजा, दर्शन कुकरेजा, अनिल थारवानी, नरेंद्र ठाकुर, सुनील सराठे और अतुल घेंटट ने पौध-रोपण किया। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री चौहान को सिंधी संस्कृति की प्रतीक टोपी भेंट की।

आज लगाए गए मौलको संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।

 

Previous articleआदिवासियों पर लाठीचार्ज, रमन बोले- कांग्रेस के पाप का घड़ा भर गया, एक-एक लाठी का होगा हिसाब
Next articleCM शिवराज ने किसानों से मांगा 25 किलो का अन्नदान