Home मध्य प्रदेश विक्रम विश्वविद्यालय ने 2 अप्रैल का अवकाश निरस्त किया

विक्रम विश्वविद्यालय ने 2 अप्रैल का अवकाश निरस्त किया

20

उज्जैन
 मध्य प्रदेश की संस्कारधानी उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय ने 2 अप्रैल 2022 शनिवार को गुड़ी पड़वा और चैती चांद का सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया है. यह आदेश  कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव आदेश क्रमांक 2283 द्वारा जारी किया गया है।

गौरतलब 02 अप्रैल 2022 को विक्रम विश्वविद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समस्त विभाग एवं अध्ययनशालाओं का दिनांक 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को गुड़ी पड़वा और चैती चांद का सार्वजनिक अवकाश निरस्त किया जाता है।

सनद रहे कि यह आदेश समस्त विभाग अध्यक्ष, निदेशक अधिकारी प्रभारी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, वित्त नियंत्रक लेखा विभाग विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, कुलपति /कुलसचिव के निज सहायक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाता है।

Previous articleचार मई को दतिया गौरव दिवस मनाएंगे : मंत्री डॉ. मिश्रा
Next articleकटनी में सम्राट अशोक के शिलालेख को संरक्षित करने का काम शुरू