बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ
जबलपुर
एक बार फिर नया माेड़ आया और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई। शुरुआती दौर में सदस्यों के ड्यूज क्लियर कराने के बाद वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। यह जानकारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता मनीष तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि एमपी स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन डा.विजय कुमार चौधरी ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को चुनाव के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य करने हेतु आदेशित किया था। साथ ही स्टेट बार की कार्यकारिणी समिति द्वारा मनमाने तरीके से गठित की गई कथित तदर्थ समिति को भंग कर दिया था। इसी के साथ हाई कोर्ट बार चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को भी निरस्त हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के चुनाव की प्रक्रिया पूर्व में कोरोना के चलते बीसीआइ द्वारा अंतरिम आदेश के जरिये स्थगित कर दी गई थी। हाल ही में बीसीआइ चेयरमैन मनन मिश्रा से अनुमति मिलने के बाद इसे प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को आहूत बैठक में वोटर लिस्ट कमेटी को बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत किया गया है कि डूयूज जमा करने की तिथि समाप्त होने पर दावे आपत्ति आमंत्रित करें। अगले चरण में स्टेट बार से अनुमोदन उपरांत चुनाव अधिकारी को आगामी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अंतिम मतदाता सूची सौंपें। बैठक में तदर्थ समिति बनाये जाने की भी निंदा की गई। स्टेट बार से अधिवक्ता हित में कार्य करने की अपेक्षा की गई। अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शंभूदयाल गुप्ता, सह सचिव पंकज तिवारी ,कोषाध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रभेन्द्र सेन, कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी, मनोज कुमार रजक, अजितेश तिवारी, प्रियंका मिश्रा, यश सोनी, संगीता नायडू, अजय शुक्ला उपस्थित रहे। उम्मीद की जा रही है कि अब हाई कोर्ट बार के चुनाव को गति देकर सम्पन्न कराने में कोताही नहीं बरती जाएगी। इसे लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही थी।