दंतेवाड़ा: सीईओ ललितादित्य नीलम ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया अवलोकन
दंतेवाड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ललितादित्य नीलम ने कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा का निरीक्षण भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने टी.एस.पी. योजना अंतर्गत स्थापित बायोफ्लॉक मछली पालन इकाई, कडकनाथ, कुक्कुट तथा बटेर पालन इकाई का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मशरूम स्पान उत्पादन इकाई, मशरूम उत्पादन इकाई, वर्मी कम्पोस्ट, परीक्षण प्रयोगशाला, कडकनाथ ब्रीडिंग इकाई, बतख ब्रीडिंग इकाई, बकरी ब्रीडिंग इकाई, साहीवाल दुग्ध उत्पादन इकाई, अमरूद, मदर आर्चेड, पोल्ट्री वेस्ट प्रबंधन इकाई, आर्या परियोजना अंतर्गत स्थापित चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई, अकाष्ठीय वनोपजों का प्रसंस्करण इकाई तथा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिये। सीईओ नीलम ने आधुनिक पद्धति से कुक्कुट पालन तकनीक की सराहना की एवं इसे कृषकों के आमदनी बढ़ाने में सहायक बताया। उन्होंने कृषकों के आवासीय प्रशिक्षण हेतु स्थापित छात्रावास तथा उपलब्ध सुविधा एवं ग्रेडर मशीन का भी जानकारी ली। इस अवसर पर केन्द्र के डिप्रोशन बंजारा (विषय वस्तु विशेषज्ञ, सस्य विज्ञान), अनिल ठाकुर (विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि मौसम विज्ञान), डॉ. भुजेन्द्र कोठारी (प्रक्षेत्र प्रबंधक), सुरेन्द्र पोड़याम (कार्यक्रम सहायक, कम्प्यूटर), कु. वंदना चडार (कार्यक्रम सहायक, पौध रोग विज्ञान), डॉ. अंजुलता सुमन पात्रे (वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता, चिराग परियोजना) आदि कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया।