बेमेतरा : मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने किया गौठान ग्राम राखी का भ्रमण
बेमेतरा प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत गौठान ग्राम राखी में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठान ग्राम राखी, विकासखण्ड-साजा, का भ्रमण किया। इस दौरान जिला प्रशासन, बेमेतरा के वित्तीय सहयोग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के तकनीकी मार्गदर्शन में गॉव की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित केला तना से रेशा निष्कासन इकाई, केला तना जल से जैविक तरल पोषक निर्माण इकाई के साथ केला तना रेशा एवं हथकरघा उत्पाद, हस्तषिल्प उत्पाद तथा केला तना पल्प से हस्त निर्मित पेपर के विभिन्न उत्पाद का निरीक्षण कर अवलोकन किया। केला तना रेशा निष्कासन इकाई के संचालन की संक्षिप्त जनकारी रिपा, गौठान ग्राम राखी के नोडल अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी द्वारा दी गई। तदोपरांत प्रदीप शर्मा जी द्वारा गौठान ग्राम राखी में संचालित अन्य गतिविधियों गोबर गैस से बिजली उत्पादन एवं केंचुआ खाद उत्पादन इकाई का भी निरीक्षण किया गया। प्रदीप शर्मा जी ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से भ्रमण के दौरान केला तना रेशा निष्कासन इकाई एवं केंचुआ खाद उत्पादन इकाई के संचालन से उनको मिलने वाले रोजगार एवं आमदनी के बारे में जानकारी लेने उपरांत उक्त भ्रमण कार्यक्रम केे दौरान उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिक तोषण कुमार ठाकुर, डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय तथा अंशु त्रिपाठी, एस.डी.ओ., आर.ई.एस., क्रांती ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, साजा, अरविंद कश्यप, पी.ओ., मनरेगा, गिरिराज, ए.डी.ओ./प्रभारी बी.पी.एम. एवं गॉव के युवा कृषकों, महिलाओं के साथ गौठान में ही चौपाल लगाया एवं गौठान में चल रही विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की साथ ही गौठान ग्राम राखी में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कुशल एवं सफल संचालन हेतु अपने सुझाव भी दिए तथा बाड़ी विकास अंतर्गत महिलाओं को बाड़ी में सब्जी बीज उत्पादन कर अपने घर की बाड़ी में जैविक खेती कर पोषण युक्त आहार लिए जाने का भी सुझाव दिये।