धर्मेन्द्र साहू सरपंच संघ छुरिया के अध्यक्ष निर्वाचित
राजनांदगांव। जनपद पंचायत छुरिया में पंचायत चुनाव संपन्न होने के 3 माह पश्चात आखिर में सरपंच संघ का चुनाव संपन्न हो गया, जिसमें बम्हनी चारभाठा सरपंच धर्मेन्द्र साहू व पद्गुड़ा सरपंच हेमंत कौशल ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की। कुल 118 ग्राम पंचायत वाली सबसे बड़े विकासखंड में कुल 114 सरपंचों ने अपना-अपना मत का प्रयोग किया, जिसमें से धर्मेन्द्र साहू को 78 मत व हेमंत कौशल को 32 मत प्राप्त हुई। इस प्रकार धर्मेन्द्र साहू ने 46 वोट से धर्मेन्द्र साहू ने प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त किया। अध्यक्ष पद निर्वाचन के पश्चात उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव लॉट सिस्टम द्वारा किया गया, जिसमें अंजली घावड़े, शारिका, हौसी लाल, घनश्याम साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। संघ के अन्य कार्यकारणी का गठन संघ के प्रथम बैठक में किया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात धर्मेन्द्र साहू को विधायक छन्नी साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर, छुरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुम्मन साहू, जनपद सदस्य कन्हैय्या कोले, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस कमलेश यादव, भुवन कोठारी, युकां अध्यक्ष रामगुलाल घावड़े, युकां महासचिव ललित साहू, दया साहू, भावेश सिन्हा के साथ-साथ सरपंच संघ के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित बधाई शुभकामनाये दी।