महासमुंद : टीकाकरण महाअभियान : गुरुवार को पूरे ज़िले में एक लाख पात्र लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
ज़िले में डेढ़ लाख कोविड डोज़ उपलब्ध, 30 सितम्बर तक निःशुल्क लगेंगी
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने पात्र लोगों से पहली, दूसरी और बूस्टर डोज़ लगाने अपील की
जिले में 393 सेशन बनाए गए इतनी ही टीम रहेंगी तैनात
महासमुंद 17 अगस्त 2022
पूरे महासमुंद ज़िले में वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा और बचाव के लिए कल गुरुवार 18 तारीख़ को कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत एक लाख पात्र लोगों को कोविड की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज़ लगायी जाएगी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए ख़ास तैयारियाँ की गई है।
महाअभियान के तहत जिले में 393 सेशन बनाए गए है। जिसमें 393 टीम कार्यरत होगी, जो कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीकाकृत करेंगे। इस महाअभियान में एक लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने जानकारी दी कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन और कॉर्बाेवेक्स वैक्सीन की 1,50,000 (ढेड़ लाख) वैक्सीन डोज़ उपलब्ध है। इनमें कोविशील्ड की 1,00,000 डोज, कोवैक्सीन की 40,000 और कॉर्बाेवेक्स की 10,000 डोज है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंजारे ने जिले की जनता से अपील की है कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति अधिक से अधिक निःशुल्क प्रिकॉशन डोज जो आगामी 30 सितम्बर तक ही शासन द्वारा प्रदाय की गई है, का लाभ लेकर कोविड-19 से प्रतिरक्षित करते हुए निकट करीबी व्यक्तियों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
इस टीकाकरण महाअभियान में सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य अमला, मितानिन, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियो, जनता और ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। जिले के समस्त हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकृत (प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज) किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस दिन एक लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जाना है। जिसके लिए कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए दायित्व निर्धारित किया गया है। इनमें पुलिस विभाग को प्रत्येक चौक चौराहों व पेट्रोलिंग के दौरान मेगा फोन के माध्यम से टीकाकरण महाअभियान के जानकारी पहुंचाने, पंचायत विभाग को समस्त सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करने, टीकाकरण सत्र स्थल पर सभी लोगों को एकत्रित तथा आवश्यकतानुसार वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने। राजस्व विभाग को महाअभियान के 2 दिवस पूर्व कोटवार के माध्यम से सुबह-शाम मुनादी सुनिश्चित कराने, टीकाकरण सत्र स्थल के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने, महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर पहुंचकर हितग्राहियों को टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने एवं आगनबाड़ी में उपस्थित होने वाले माताओं के माध्यम से उनके परिवार वालों को टीकाकृत के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार स्कूल विभाग को टीकाकरण महाअभियान से पहले प्रत्येक स्कूल के माध्यम से प्रीकॉशन डोज के लिए जागरूकता रैली का आयोजन करने एवं विद्यार्थियों के माध्यम से परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने की सलाह देने तथा प्रत्येक सत्र स्थल पर निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए शिक्षक की ड्यूटी लगाने, वन विभाग को पंचायत स्तर पर बनी समितियों के साथ घर-घर पहुंचकर टीकाकरण जागरूकता अभियान तथा आवश्यकतानुसार टीकाकरण सत्र स्थल हेतु हितग्राहियों का मोबिलाईजेशन करने, खाद्य विभाग को पीडीएस व उचित मूल्य की दुकान पर आने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने, मितानिन कार्यक्रम ब्लॉक समन्यक, मितानीन प्रशिक्षक व मितानिनों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण सत्र स्थल तक पहुंचाने का कार्य, नगरीय निकाय के अधिकारियों को कर्मचारियों के माध्यम से कोविड टीकाकरण संबंधी जानकारी सभी वार्डों में पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने, टीकाकरण सत्र हेतु स्थल की सुविधा सुनिश्चित करने, आदिम जाति कल्याण विभाग को हॉस्टल अधीक्षकों द्वारा हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके परिवारजनों को टीकाकरण कराने की सलाह देने, कृषि विभाग को मंडियों व समितियों के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाने, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, स्काउट गाईड, रेडक्रास, एनजीओ को नुक्कड़ नाटक, रैली, सोशल मीडिया, घर-घर पहुंच जागरूकता अभियान, स्वयं सेवकों व युवा मंडलों के साथ जागरूकता संबंधी बैठक करेंगे।
एनआरएलएम., एसआरएलएम को महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण स्थल पर हितग्राहियों को एकत्रित करने तथा स्वास्थ्य विभाग को सभी सत्र स्थल पर वैक्सीन, वैक्सीनेटर वेरिफायर की व्यवस्था करने, समस्त आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने, समय से टीकाकरण प्रारंभ कराने एवं उनका सतत मॉनिटरिंग, सभी हितग्राहियों का डाटा कोविड पोर्टल में अपडेट करने, किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना के लिए चिकित्सा दल आवश्यक दवाईयों, एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोविड टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण कराएं एवं टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।