छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला
बेमेतरा : शासकीय कॉलेज बेरला में वृक्षारोपण
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
बेमेतरा 27 जुलाई 2022
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं धरती को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से बारिश के दिनों में वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी क्रम में आज शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री युवराज पावले के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत आम, कनेर, सीताफल, अमरूद के पौधे लगाए गए जिसमे सहायक प्राध्यापक खुशबू ध्रुव, गिरजा वर्मा, आशीष एक्का एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को पौधों की सुरक्षा में विशेष ध्यान दिये जाने की समझाईश दी। प्राचार्य ने आम लोगोें से बारिश के दिनों अधिक से अधिक पौधे लगाने का आव्हान किया।
RO.No.- 12697 54