नारायणपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में मसाहती सर्वे उपरांत किसानों-भूस्वामियों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के संबंध में बैठक संपन्न
किसानों को खाद-बीज की कमी न हो-कलेक्टर
नारायणपुर, 31 मई 2022
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंषी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मसाहती सर्वे उपरांत लाभान्वित होने वाले किसानों-भूस्वामियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर रघुवंषी ने कहा कि जिले के किसानों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर वहां के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। कलेक्टर रघुवंषी ने कहा कि आगामी 1 अगस्त से किसानों का पंजीयन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसे किसान जिन्होंने अपना पंजीयन करा लिया है, वे ही धान का टोकन कटाने के पात्र होंगे। इसलिए आवष्यक है कि संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसानों का शत-प्रतिषत पंजीयन अनिवार्य रूप से करायें। उन्होंने कहा कि मसाहती सर्वे उपरांत किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, बीज, खाद आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें, जिसके लिए संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही किसानों के भूमि का भूमिसमतलीकरण, बोर खनन कार्य भी आष्यकतानुसार करायें। साथ ही वनाधिाकर प्राप्त किसानों का भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिष्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेष कुमार ध्रुव, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनष्याम जांगड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा रमांचल यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।