धमतरी : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवा ’रोजगार संगी एप्प’ में पंजीयन कर प्राप्त कर सकते हैं रोजगार
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ’रोजगार संगी एप्प’ जारी किया गया है। यह एप्प प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं और उद्योग एवं संस्थाओं के लिए अहम कड़ी के रूप में कार्य करेगी, जिसमें मांग एवं पूर्ति के आधार पर कार्य किया जा सकेगा। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवा इस एप्प में पंजीयन कर रोजगार प्राप्त करने के अलावा जिले एवं राज्य में पंजीकृत संस्थाओं का विवरण, शासकीय एवं निजी रोजगार की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही यह एप्प नियोक्ता एवं हुनरमंद कुशल कामगारों को एक प्लेटफॉर्म में लाने की भूमिका निभा सकता है।बताया गया कि इस एप्प को अपने मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के जरिए कारखाना, उद्योग, संस्थान, फर्म, एजेंसी, दुकान, नियोक्ता भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। इसमें वे आवश्यकता के आधार पर अपनी संस्था के लिए जरूरत के हिसाब से श्रमिक/कर्मचारी विवरण दे सकते हैं। साथ ही राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कम्पयूटर ऑपरेटर, प्लंबर सेक्टर के आधार पर आवश्यक प्रशिक्षित हुनरमंद कुशल कामगार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप्प के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण शैलेन्द्र गुप्ता मोबाईल नंबर 99933-50362, सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज संदीप गोन्नाडे मोबाईल नंबर 90398-22582 तथा मोबाईल नंबर 90981-82654, 93400-19935, 88177-75515, 90984-43411, 97701-90208, 94060-24522 पर सम्पर्क अथवा प्रशिक्षण प्राप्त वीटीपी संस्था में सीधे सम्पर्क किया जा सकता है।