छत्तीसगढ़धमतरी जिलाप्रदेश
धमतरी: शासकीय उचित मूल्य की दुकानें अब सुबह 09 से शाम पांच बजे तक होंगी संचालित
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
धमतरी- नोवल कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले में लॉकडाउन है। इसके मद्देनजर उपभोक्ताओं को उनके राशनकार्डों पर खाद्यान्न की उपलब्धता बनाए रखने के लिए जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य की दुकानें अब सुबह 09 से शाम 05 बजे तक संचालित की जाएंगी तथा दोपहर डेढ़ से दो बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि पूर्व में उचित मूल्य की दुकानों के संचालन का समय सुबह 08 से शाम 05 बजे तक था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। उचित मूल्य दुकानदारों को संशोधित समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
RO.No.- 12697 54