रायपुर : मेहसाणा स्पेशल श्रमिक ट्रेन से विभिन्न जिलों के श्रमिक सकुशल पहुंचे गुजरात से चांपा : थर्मल स्केन, सेनेटाईज और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटाइन के लिए बसों से किए गए रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर देश के अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को स्पेशल ट्रेनों से लगातार वापस लाया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात से चली मेहसाणा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 428 श्रमिक जांजगीर-चांपा जिले के चांपा जक्शन रेल्वे स्टेशन पर उतरे। मेहसाणा (गुजरात) विशेष श्रमिक ट्रेन से जांजगीर-चांपा जिले के 421 श्रमिक, रायगढ़ के 3, कोरबा के एक और बिहार के 3 श्रमिकों का सोमवार रात 11 बजे चांपा आगमन हुआ।
ट्रेन के चांपा प्लेटफार्म पहुंचने पर जिला प्रशासन के उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्रमिको का ताली बजाकर स्वागत किया गया। ट्रेन के चांपा स्टेशन आने से पूर्व प्लेटफार्म को सेनेटाईज किया गया। श्रमिकों के प्लेटफार्म पर उतरते ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए श्रमिकों का और उनके सामानों का स्प्रे इत्यादि के द्वारा सेनेटाईज किया गया साथ ही साथ श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण करने संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के स्टालों में प्रत्येक श्रमिक का थर्मल स्केन कर तापमान, स्वास्थ्य की सामान्य जांच और कोविड-19 के संदेहास्पद श्रमिकों का सैम्पल लिया गया। श्रमिकों को चांपा सेवा संस्थान तथा अन्य एनजीओ के सहयोग से भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए। इसके बाद चांपा एसडीएम की देखरेख और पर्यवेक्षण में श्रमिकों को क्वारेंटाइन के लिए विभिन्न बसों में बैठाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्वारेंटाइन सेंटरों के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले श्रमिकों और अन्य यात्रियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।