Home देश इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज से पांच दिन लगातार...

इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज से पांच दिन लगातार छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

25

आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो घर से निकलने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं है। आपको बता दें कि अप्रैल महीने में बैंक एक-दो नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहेंगे।

आज यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो ये खबर आपके लिए है। बैंक के काम के लिए घर से निकलने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं है। दरअसल, इस महीने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।  

राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे। ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट 

दिनकारणस्थान
1 अप्रैलबैंक खातों की सालाना क्लोजिंगसभी जगह
2 अप्रैलगुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
3 अप्रैलरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
4 अप्रैलसरिहुलरांची
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम का जन्मदिनहैदराबाद
9 अप्रैलमहीने का दूसरा शनिवारसभी जगह
10 अप्रैलरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
14 अप्रैलडॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्षशिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर
15 अप्रैलगुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहूजयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर
16 अप्रैलबोहाग बिहूगुवाहाटी
17 अप्रैलरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
21 अप्रैलगड़िया पूजाअगरतला
23 अप्रैलमहीने का चौथा शनिवारसभी जगह
24 अप्रैलरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी जगह
29 अप्रैलशब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदाजम्मू और श्रीनगर
Previous articleरायपुर : मुख्यमंत्री द्वारा किसानों, पशुपालकों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, महिला समूहों और तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 1124 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि जारी
Next articleइंदौर निगम ने इस वर्ष राजस्व वसूली में 700 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया