सेना-पुलिस में भर्ती के लिए कराएंगे तैयारी
राजनांदगांव। सेना व स्थानीय पुलिस भर्ती की तैयारी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए उन्हें शारीरिक दक्षता और परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव ने रोडमैप तैयार कर लिया है। सेना के सेवानिवृत्त जवानों द्वारा शारीरिक दक्षता से लेकर परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। ताकि अधिक से अधिक युवा परीक्षा पास कर सेना में भर्ती हो सकें। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव व डिफेंस अकादमी के सहयोग से कम शुल्क ने इसकी तैयारी कराई जाएगी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने 200 से 250 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। दो अप्रैल से प्रशिक्षण भी शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को शारीरिक दक्षता व परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।
चार माह का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण लेने के लिए युवाओं को सबसे पहले सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीयन कराना होगा। इसके बाद संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रशिक्षण चार माह का होगा। चार माह के प्रशिक्षण में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा फिजिकल की तैयारी कराई जाएगी। प्रशिक्षण दो अप्रैल से शुरू होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एसी पोखरियाल ने बताया कि सेना में छग की भागीदारी काफी कम है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना है।
युवाओं को दिशा देने की जरूरत
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एसी पोखरियाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि युवाओं को दिशा देने की जरुरत है। छग के युवा काफी मेहनत है। शारीरिक रूप से भी काफी स्वास्थ्य हैं। यदि युवाओं को सही प्रशिक्षण व मार्गदर्शन मिले तो वे आसानी से सेना में भर्ती हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण देकर फौजी बनाने का मार्ग सुनिश्चित करना है। सेना में छग के युवाओं की भागीदारी के लिए भूतपूर्व सैनिकों ने भी प्रयास शुरू कर दिया है। प्रशिक्षण के दौरान भूतपूर्व सैनिक युवाओं को भर्ती प्रकिया के बारीकियों से अवगत कराएंगे।