Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में होने वाली परीक्षा स्‍थगित , सूचना...

राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में होने वाली परीक्षा स्‍थगित , सूचना जारी, जल्‍द होगी नई समय सारणी जारी

22

राजनांदगांव . शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की 25 मार्च 2022 से होने वाली परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है.

https://www.gdcr.ac.in/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-2022-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%97%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%82/

जिसकी सूचना वेबसाईट में पोस्‍ट की गई है .आदेश में यह लिखा गया है कि छ.ग. शासन के अकादमिक कैलेण्‍डर तथा कोराना संक्रमण की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए छात्रहित में दिनांक 25 मार्च 2022 से प्रारंभ होने वाली मुख्‍य परीक्षा 2022 को स्‍थगित करते हुए परीक्षा 16 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हाेगा नई समय सारणी महाविद्यालय वेबसाईट में अपलोड कर दी जावेगी

देखे आदेश

एनएसयूआई ने की थी मांग

राजनांदगांव एनएसयूआई छात्र नेता राजा यादव के नेतृत्व में पूर्व में भी इस विषय पर महाविद्यालय प्राचार्य से परीक्षा तिथि बढाने की मांग की गई थी जिसमें प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में परीक्षा तिथि को छात्र हित को ध्‍यान में रखते हुए आगे बढाया गया था जिसके बाद नई समय सारणी की घोषणा की गई थी किन्‍तु उसके बाद भी छात्रों में नई परीक्षा तिथि को लेकर असंतोष की स्थिति थी क्‍योकि पूरे विषय के कोर्स पूर्ण नहीं हुए थे इस संबंध में एनएसयूआई छात्र नेता राजा यादव ने प्राचार्य से मांग की थी कि परीक्षा तिथि को और आगे बढाना चाहिए जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिल सके जो अब पूर्ण हो गई है जिसके लिए एनएसयूआई प्राचार्य का धन्‍यवाद करती है.

राजा यादव, छात्रनेता, एनएसयूआई

Previous articleजबलपुर से दिल्ली के बीच होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को , 445 ट्रेनें कैंसिल
Next articleइंदौर शहर को 24 घन्टे खुला रखने की मांग पर CM की सहमति