Home छत्तीसगढ़ कार पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में तीन की मौत

कार पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में तीन की मौत

19

सूरजपुर,19 मार्च 2022। पारंपरिक पारिवारिक पूजा में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत नाज़ुक है। घटना छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सरहद पर मधुटिकरा के पास हुई जबकि, कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में अंचल के ख्यातिलब्ध पत्रकार उपेंद्र दुबे की माँ, उनकी पत्नी और उनके युवा पुत्र नवीन दुबे का निधन हो गया है। जबकि उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा तड़के तब हुआ जबकि पत्रकार उपेंद्र दुबे पारिवारिक पूजा में शामिल होने बम्हनी जा रहे थे। जिस स्वीफ्ट कार में यह परिवार सवार था, वह अनियंत्रित हो गई। हादसे में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की माँ श्रीमती मानमती दुबे (70 वर्ष),उपेंद्र दुबे की पत्नी श्रीमती देव रुपी दुबे ( 55 वर्ष ), और उनके युवा पुत्र नवीन दुबे का निधन हो गया है।

पत्रकार उपेंद्र दुबे को गंभीर हालत में अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल भर्ती कराया गया है। पत्रकार उपेंद्र दुबे अंचल के बेहद वरिष्ठ पत्रकार है और उनका बेहद सम्मान है।

Previous articleगांव में दहशत का माहौल – काला जादू का शक : एक शक्स को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
Next articleप्रदेश में बच्चों को वैक्सीनेशन से पहले ORS का घोल दिया जायेगा