राजनांदगांव : सेवा, सिमरन, सतसंग के आधार से ही, जीवन को मजबूत कर सकते है – सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज
राजनांदगाँव – सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने १० मार्च गुरूवार को सुबह साधना टी.वी. चैनल पर अमृतमय प्रवचन में कहा की साध-संगत जी ब्रम्हज्ञान की अनमोल दात हर जीव की झोली में आये तभी परमपिता परमात्मा, निरंकार के प्रति शुकराने का भाव सहजता से आयेगा । सेवा सिमरन सतसंग के आधार से ही जीवन को मजबूत कर सकते है । गुरू की कृपा से हमे इस सच की प्रप्ति हो गई है अब हमारा फर्ज बन जाता है कि हम सदा सच को ही अपना सहारा मान कर चले । अब हमे दोबारा दुनिया की माया में, दुनिया की बुराईयो में नही फँसना है । हमे प्रीत-प्यार से अपना जीवन गुजारना है । महापुरूष जानते है कि इस संसार का सारा पसारा इस प्रभु द्वारा ही किया हुआ है । इसलिए हम कुछ करने का दावा नही बांध सकते । दातार की रजा में राजी रहना ही हमें सुखी बनाता है, और आठो पहर हमे आनंद प्राप्त करना है । लेकिन जिनकी निर्लिप्त अवस्था नही होती, उसका दिन भी परेशानी में तथा रात भी परेशानी में व्यतीत होती है । यह भक्ति का जो मार्ग है इसमें गुरमुख अपना आप अर्पण करता है अपना सर्वस्व भी बलिदान कर देता है । साध-संगत यह सब ताकते सेवा सिमरन एवं सतसंग के माध्यम के द्वारा जीवन को मजबूती प्रदान करती है । भक्त कहने में नही, करने में विश्वास रखते है । ये उपदेश नही देते बल्कि उसके अनुसार अपने जीवन को बनाकर दुनिया के सामने पेश करते है । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मदनलाल नवलानी ने दी ।